तालाब में शव मिलने से हडकम्प
अभिषेक शुक्ला
सिद्धार्थ नगर जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में एक शव तालाब में मिलने पर हडकम्प मच गया है । सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है । जानकारी के मुताबिक हल्लौर सेंट स्कूल के निकट स्थित तालाब में रविवार को 11बजे एक शव तैरता दिखाई पड़ा । सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया । शव की शिनाख्त बसडिलिया निवासी 40 वर्षीय सुजीत के रूप में हुई है ।
शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है । थानाध्यक्ष देवनंदन उपाध्याय ने बताया है कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है । संदेह के आधार पूछताछ की जा रही है । पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या का खुलासा होगा ।