छुट्टा सांड के हमले में बैंक कर्मी की दर्दनाक मौत : आक्रोशित ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
डा0 शाह आलम
उत्तर प्रदेश के मेरठ में छुट्टा सांड/ गाय के हमले से दो युवकों के दर्दनाक मौत का दिल दहला देने वाला नजारा सामने आया है । जिससे ग्रामीणों में छुट्टा पशुओं को लेकर शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है । आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख कर धरना प्रदर्शन करते हुए छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशालय भेजने के साथ मृतक परिवार को मुआवजा आर्थिक सहायता देने की माँग किया है ।
घटना स्थल पर चार थानों की पुलिस पहुँच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर माँग पूरी करने का भरोसा दिला कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है । जानकारी के मुताबिक मेरठ के झिंझोकर थाना क्षेत्र के कंकडखेडा गाँव निवासी 25 वर्षीय राहुल बंधक बैंक में काम करता था । वर्ष का अंतिम दिन शनिवार को बैंक में ज्यादा काम होने के चलते रात दस बजे लगभग बैंक से अपने घर के लिए बाइक से निकला था । वह बडैत मार्ग पर पहुँचा ही था कि तभी छुट्टा सांड/ गाय ने उस पर हमला कर दिया ।
रात बीतने के बाद एक जनवरी रविवार की सुब्ह राहगीरों ने एक शव सड़क पर देख कर पुलिस को सूचना दिया । उनमें से कुछ लोगों ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया । आनन फानन में घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई । आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रात भर सड़क पर पड़ा देख कर हंगामा शुरू कर दिया । ग्रामीणों की माँग है कि मृतक परिवार को मुआवजा आर्थिक सहायता देने के साथ छुट्टा पशुओं को गौशालय भेजा जाए ताकि दुबारा एसी दर्दनाक घटना न हो ।
सूचना पर चार थानों की पुलिस पहुँच कर ग्रामीणों को समझा कर माँग पूरी करने का भरोसा दिलाया । पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है । राहुल की दो छोटी बहनें एक छोटा भाई पत्नी व एक बच्चा है । परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । दूसरी घटना में मेरठ के गडीना गाँव के मानवेंद्र उर्फ मोनू की छुट्टा गाय के हमले में दर्दनाक मौत हो गई है । पत्नी अनीता का रो रो कर बुरा हाल है । गाॅव में मातम है ।