चोरों ने एस ओ डुमरियागंज को दिया न्यू इयर का तोहफा साख पर सवाल

अभिषेक शुक्ला

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कादिराबाद में शनिवार की रात चोरों ने दो पंपिंग सेट व एक साइकिल पर हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दी है। जबकि एक अन्य पंपिंग सेट को खोलकर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही छोड़कर भाग गए। चोरी की इस घटना से पूरा गांव दहशत में है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती शनिवार की रात डुमरियागंज थानाक्षेत्र के कदिराबाद गांव निवासी कासिफ मलिक पुत्र डॉक्टर मुजतबा हुसैन व रौवाब अली पुत्र सुल्तान का चोरों ने खेत में लगे पंपिंगसेट को खोलकर उठा ले गए।

जबकि नजर मोहम्मद पुत्र खलील के बरामदे में खड़ी साईकल को भी चोरउठा ले गए। जबकि एक अन्य जलालुद्दीन पुत्र छोटेलाल के खेत में लगे पंपिंगसेट को भी चोरों ने खोलकर ले जाने की कोशिश की। लेकिन कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़कर भाग गए।

अब सवाल यह उठता है कि इतने भारी भरकम पंपिंग सेट को आखिर चोर किस तरह उठाकर ले गए। दो पंपिंग सेट व साइकिल को ले जाने के लिए किसी वाहन की भी जरूरत पड़ी होगी। वैसे साल का पहला केस है अपनी रैंकिंग में सुधार करने और आम जनमानस में पुलिस कार्य प्रणाली में सुधार के लिए पुलिस जल्दी ही इनको जेल भेजेगी |

error: Content is protected !!
09:32