ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने ग्राम पंचायत खैरी में असहाय लोगों में बांटे कम्बल
एस खान
सिद्धार्थनाथ: बढ़नी ब्लॉक के ग्राम खैरी उर्फ झुगहवा में कड़कती ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय, निर्धन लोगों को ग्राम प्रधान दिनेश यादव द्वारा कंबलो का वितरण किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और गांव के लोगों ने प्रधान को धन्यवाद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने दिनेश को बहुत सारे आशीर्वाद दिए |
बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरी उर्फ झुगहवा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है लॉक डाउन की मार भी झेल चुके गरीब इस समय ठंडक से दो चार हो रहे थे मौसम के मिजाज को देखते हुवे ग्राम प्रधान ने गाँव के लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल बांटे । ग्राम प्रधान ने कहा गरीब व निर्धन,असहाय पुरुष,महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल बांटे गये है और गरीब असहाय लोगों की सेवा आगे भी करते रहेंगे |
कम्बल वितरण में ग्राम प्रधान दिनेश यादव के द्वारा बदल ,भागीरथी , करिया ,टीसूर , ढूनमून , गैसी ,फूला देवी ,बिनदू देवी ,प्रभू रनजीत आदि लोग को दिया गया व गाँव के कई लोग पस्थित रहे।