समय पर ही होंगे विधानसभा चुनाव कोरोना का प्रभाव कम करने के लिए 11 हजार पोलिंग बूथ बढ़ाये जायेंगे – चुनाव योग

# 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर , दिव्यांग वोटर , कोविड संक्रमित वोटर के लिए घर से वोट डालने की सुविधा होगी

# अन्य आईडी कार्ड से भी वोट डालने की सुविधा

मो आरिफ

विशेष संवाददाता [ लखनऊ ]

राज्य में विधान सभा चुनाव होने को लेकर राजनितिक दलों की उथल पुथल समाप्त हो गयी है चुनाव आयोग की तरफ से आज लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया जिसमें मुख्या निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा ने बताया की राज्य में चुनाव समय से ही होंगे जिसकी तयारी पूर्ण कर ली गयी है निर्वाचक नियमावली का / मतदाता सूचि 5 जनवरी को जारी होगी लेकिन इसमें नामांकन तिथि  तक अतिरिक्त सूचि जोड़ी जा सकेगी |

राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या पंद्रह करोड़ से अधिक है | आंकड़ों के अनुसार अबतक 52.8 लाख नए मतदाताओं को सम्मिलित किया गया है। इसमें 23.92 लाख पुरूष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं |

निर्वाचन आयोग के आदेश पर नवम्बर माह से दिसम्बर तक निर्वाचित नामावलियों के पुनरीक्षण में जनपद सिद्धार्थनगर में नए मतदाता बनने के लिए जिले में 56122 ने फार्म भरा। इनमें युवा वर्ग की संख्या 9187  जबकि 12926  महिलाएं शामिल हैं। नए मतदाता बनने के लिए विधानसभा शोहरतगढ़ से 10,022 लोगों ने आवेदन किया है |

राज्य में 5 लाख महिला मतदाता बड़ी हैं | प्रदेश में कुल 1लाख,74 हजार 391 बूथ होंगे. एक बूथ पर पहले 1500 वोट होते थे, जिन्हें घटाकर 1200 किया गया है. राज्य में 4030 मॉडल पोलिंग बूथ होंगे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post