किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र किया जाए : किसान यूनियन
डॉ शाह आलम
आज सोमवार को शोहरतगढ विकास खंड कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की बैठक आयोजित किया गया । जिसमेँ किसानों से सम्बन्धित समस्त बकाया भुगतान शीघ्र कराए जाने की माँग विकास खंड अधिकारी से की गई है ।
जिसमेँ शौचालय निर्माण भुगतान, आवास निर्माण भुगतान, फसल बीमा भुगतान, फसल नुकसान सहायता मुआवजा आदि प्रमुख हैं । बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष सतीश शर्मा ने एवं संचालन ब्लाक अध्यक्ष कन्हई प्रसाद ने किया इस मौके पर रामसुरेश प्रजाति रामसेवक दीप चंद्र चौधरी गंगाराम जंगी लाल ईष्टदेव लालबिहारी नंदलाल गोपाल शांति ज्ञानमती लालजी आदि किसान यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे ।