यूनिसेफ द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन

ABHISHEK SHUKLA

सिद्धार्थ नगर। यूनिसेफ के सहयोग से विशेष टीकाकरण प0खवाड़ा 2023 का सुभारम्भ जिला रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर एके आजाद द्वारा प्राथमिक विद्यालय नीबी दोहनी पर बच्चो को पोलियो की खुराक दे कर किया गयाइस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुवे कहा कि यदि बच्चो का नियमित समय पर टीकाकरण पूरा करा दिया जाए तो वो कम बीमार पड़ते है ।

यूनिसेफ के डीएमसी अमित शर्मा द्वारा बताया गया की 9 जनवरी से 20 जनवरी , 3 फरवरी से 24 फरवरी , 3 मार्च से 24 ‘ मार्च के बीच पखवाड़े के रूप में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा उन्होंने बताया की सभी धर्म गुरुओं एवम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा भी इस पखवाड़े के लिए अपील जारी कर के जनता से बच्चो एवम गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने की कोशिश जारी है एवम स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एएनएम,आशा,आंगनवाड़ी को इस आभियान में सहयोग देने की अपील की है ।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रामनिवास , डी आई ओ ए के आजाद , डी एम सी यूनिसेफ अमित शर्मा , बी एम सी अशोक विश्वकर्मा , बी एम सी सुरेंद्र पाल , मालजी शर्मा ,प्रभात रत्न ,सैय्यद अली। ए एन एम सुमन चौधरी , सी एच ओ नेहा यादव मोनी चौधरी , आशा दुर्गावती किरण राजमती ,आंगनवाड़ी रंभा अनिता, प्रभावती, उमा अब्दुल कलाम आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post