सिद्धार्थ नगर – जनपद के चौदह ब्लाकों पर प्रधानों का धरना प्रदर्शन

इन्द्रेश तिवारी

सिद्धार्थ नगर जनपद में मोबाइल मोनेटरिंग से प्रधान दुखी हैं विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानों का हड़ताल सभी बलाकों पर ताला बंद कर कार्य बहिष्कार जारी है |

शोहरतगढ़ विकास खंड कार्यालय पर राष्ट्रिय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज 09 जनवरी 2023 दिन सोमवार को शोहरतगढ़ ब्लाक परिसर में सभी कार्य बन्द कर प्रधान संघ ब्लोक अध्यक्ष जफ़र आलम के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन हड़ताल परहैं | जिसमें सभी कार्यो का पूर्णतः बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।

प्रधानों के हड़ताल को जिलाध्यक्ष पवन मिश्र सहित ताकिब रिज़वी ने मौके पर पहुँच कर प्रधानों में उत्साह और एक जुटता का आह्वान किया | उन्होंने वर्तमान समय में बजट की निकासी और मोबाइल मानिटरिंग व्यस्था का विरोध किया | अनिश्चित कालीन धरना की प्रमुख मांगे निम्नलिख़ित हैं-
।. सिद्धार्थ नगर नेपाल से सटा जिला है जहां नेटवर्क की गम्भीर समस्या रहती है मोबाईल से हाजिरी नहीं लग पा रही है अतः मोबाईल मानिटरिंग व्यवस्था पर तत्काल रोक जाए। पुरानी व्यवस्था ही लागू रहे।

2. मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के कम में मनरेगा 5 लाख रुपये के वित्तीय स्वीकृत के अधिकार पंचायतों को और मनरेगा के भुगतान हेतु ग्राम प्रधान को डॉगल प्रदान किया जाए जिससे भुगतान पंचायत द्वारा ही किया जा सकें ।

3 . मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाता में भेजा जाए। जिससे. लेबर और मैटेरियल क भुगतान सुगमता पूर्वक किया जा सकें |

4 .जनपद में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का बकाया मैटेरियल व लेबर के पैसे का तत्काल भुगतान कराया जाए।

5 . केन्द्रीय वित्त और राज्यवित्त की धनराशि पंचायतों में वर्तमान आबादी के हिसाब से 5 गुन बढ़ाई जाए |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post