अखिल भारतीय प्रधान संगठन मनरेगा मजदूरों के साथ 16 जनवरी को ब्लाकों पर करेंगे प्रदर्शन
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। मनरेगा कार्य में एनएमएमएस ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिले के सभी ब्लॉकों पर 16 जनवरी 2023 को मनरेगा मजदूरों को अपने साथ लेकर थाली और चम्मच के साथ प्रदर्शन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह बांते अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव ने कहीं। वह सोमवार को मुख्यालय के एक होटल कार्यक्रम के सफलता के मद्देनजर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष 16 जनवरी 2023 को मनरेगा मजदूरों के साथ अपने अपने ब्लॉक कार्यालय पहुँच कर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करे।
जिससे सरकार हमारी माँगों के समाधान के लिए मजबूर हो जाए। यादव ने कहा कि मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुल्हा दमानी के प्रधान एवं संगठन के जिला महामंत्री शिवसागर यादव के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। तो प्रधान संगठन थाने का घेराव करेगा।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान, जिला महासचिव शिवसागर यादव व ब्लॉक अध्यक्ष नौगढ़ रामनरेश यादव मौजूद रहे।