भुसैला ( मंडीला ) मे घुसा अजगर सांप , वन विभाग ने पकड़ा ,जगल मे छोड़ा

अजगर साँप की लम्बाई लगभग 6 फुट वजन लगभग 10 किलो के आसपास

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । सदर् तहसील नौगढ़ अंतर्गत कुदा नदी से निकल बगल मे स्थिति ग्राम महुआ माफी मे एक भुसैला मे सोमवार को एक अजगर सांप घुस गया । अजगर साँप को ग्रामीणों ने कूड़ा नदी से निकलकर भुसैले मे जाते देखा ।
ग्रामीणों के अनुसार सोहास बाजार के बगल मे स्थिति गावं ग्राम महुआ माफी बसा हुआ है ।

उक्त गावं निवासी लल्लन उर्फ़ खुद्दी ने गावं के पूरब तरफ कुदा नदी के तट अपने खेत मे एक भुसैला ( मंडीला ) रखा था । जिसमे सोमवार को ग्रामीणों और राहगीरों ने देखा कि भुसैले मे एक सांप कुदा नदी से निकल कर बगल के भुसैले मे घुस रहा है । अजगर सांप कि खबर जंगल मे आग कि तरह फैल गई । देखते देखते देखने वालों कि काफी भीड़ इकठा हो गई ।

किसी ने भुसैला मालिक खुद्दी को अजगर सांप के भुसैले मे घुसने की दे दी । सूचना पाकर खुद्दी भी मौके पर पहुंच गया । उसे भुसैले से भूसा निकलना था । इस दरमियान किसी ने अजगर साँप के एक मंडीला मे घुसे होने की सूचना वन विभाग को दे दिया ।

खबर पाकर बन विभाग के वाचर दयाराम फारेस्ट गार्ड अदालत प्रसाद और अन्य कर्मो मौके पर पहुंच गये । ग्रामीणों की मदद से वन विभाग के कर्मी ने भुसैले मे घुसे एक अदद अजगर सांप को पकड़ कर प्लास्टिक बोरे मे बंद कर लिया ।

वन विभाग के कर्मी दयाराम , फारेस्ट गार्ड अदालत प्रसाद व अन्य कर्मी ने बताया की अजगर सांप की लम्बाई लगभग 6 फुट और वजन लगभग 10 किलो का है । जिसे विभाग के फारेस्टर शैलेन्द्र यादव के निर्देशन मे ककरहवा जंगल मे छोड़ दिया गया है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post