नई किरण द्वारा फिर एक परिवार को मिलाया गया : सराहनीय ।

डॉ शाह आलम


आज महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में दो पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई जिसमें परामर्श के बाद एक पत्रावली का सफल निस्तारण कर परिवार को बिखरने से बचाया गया है ।

इस परिवार को बिखरने से बचाने मे महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान, म0हे0मु0 सबिता सिंह,म0 आ0प्रियम्बदा सिंह , म0 आ0 नेहा सिंह व म0 आ0 अनिशा सरोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।फूल कुमारी पत्नी राजकिशोर साकिन नेकपुर, थाना चिल्हिया, जनपद सिद्धार्थनगर आज फिर से एक हो कर अपने घर चले गए हैं ।

जिसके लिए परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण टीम की महिला पुलिस कर्मियों की सराहना की जा रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post