दवा विक्रेता समिति ने नौगढ़ तहसील क्षेत्र के जरूरतमंदों में बांटा कंबल
nizam ansari
सिद्धार्थनगर- तहसील नौगढ़ अंतर्गत बभनी गांव में दवा विक्रेता समिति सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,दवा विक्रेता समिति द्वारा इस मौके पर लोगों को जहां ठंड के मौसम में बचाव के प्रति सचेत किया गया,वहीं गरीबों,असहायों,निराश्रितों एवं अन्य जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया |
जिससे ठंड के मौसम में वे लोग खुद का बचाव कर सकें,कार्यक्रम में आगे भी इस प्रकार के आयोजन करने और दूसरे लोगों से भी इस तरह की सहायता हेतु आगे आने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान 100 लोगों को कंबल दिया गया।
कंबल वितरण समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए दवा विक्रेता समिति के जिलाध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जमील सिद्दीकी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना एक पुनीत कार्य है,इसमें समाज के लोगों को भी आगे आना चाहिए।
कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद जमील सिद्दीकी,बस्ती मंडल के संगठन मंत्री,कमलेश दुबे जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद शेखर पांडे जिला महामंत्री मनोज जयसवाल,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कसौधन संगठन मंत्री उमेश तिवारी,जितेंद्र मिश्रा,संजय अग्रहरी,कमल किशोर तमाम दवा विक्रेता साथी उपस्थित रहे।