पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने नव वर्ष पर सिद्धार्थनगर के 120 लोगों को दिया मोबाइल फोन
इसरार अहमद
वर्तमान में जनपद में विभिन्न स्थानों पर गुम हुये मोबाईल फोन की सूचना पुलिस कार्यालय को उपलब्ध करायी जा रही थी , जिसकी बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था । आदेश के अनुपालन में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास के माध्यम से 120 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये है |
आज दिनांक:-01-01-2022 को पुलिस लाइन्स में डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा बरामद मोबाईल फोन को सम्बन्धित मोबाईल धारकों को सौपा गया । इस सफलता पर मोबाईल धारकों द्वारा जनपदीय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है । मोबाईल धारकों द्वारा बताया गया कि उन्हे विश्वास नही था, कि उन्हे अपना खोया हुआ मोबाईल वापस मिल पायेगा । मोबाईल धारकों को सचेत किया गया कि अपने मोबाईल फोन की सुरक्षा जिम्मेदारी से करें ।इसके पूर्व में भी 768 अदद मोबाइल फोन बरामद कर मोबाईल धारकों को वापस सौपा जा चुका है।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
उ0 नि0 श्री अमित कुमार प्रभारी सर्विंलास सेल आरक्षी देवेश यादव सर्विलांस टीम , आरक्षी विवेक कुमार मिश्रा सर्विलांस सेल , आरक्षी अभिनन्दन कुमार सिंह सर्विलांस टीम इस शानदार काम के लिए सर्विलांस टीम को उत्साहवर्धन हेतु रु 20,000/- नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।