ट्रक के पहिया का गुल्ला टूटा, हाइवे मार्ग पर लगा रहा चार घंटा जाम पुलिस बूथ पर टेम्पो खड़ी रहने से अक्सर होतीं है जाम की समस्या

संजय पाण्डेय

भारी वाहनों को चेतिया तिराहा से नकथर नहर  मार्ग के रास्ते निकाला गया   दर्जन भर टेपो दिन भर खड़ी रहने से होता है जाम

एन एच-28 हाइवे मार्ग पर भीषण अतिक्रमण से आए दिन पुलिस बूथ के पास जाम लग जाता है। पुलिस जवानों के काफी मस्कत के बाद जाम समाप्त होती है। शुक्रवार की सुबह दस बजे बढ़नी की ओर से आ रही ट्रक के पहिये का गुल्ला पुलिस बूथ के पास मोड़ पर टूट गया और दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी।जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने चिल्हिया की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहनों को चेतिया तिराहा से नकथर नहर मार्ग  होते हुए भेजा और बढ़नी की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहनों को मड़वा चौराहा से रेलवे क्रासिंग होते हुए चेतिया तिराहा होकर चिल्हिया की तरफ भेजा गया।

नगर प्रशासन की अनदेखी से हाइवे के दोनों तरफ पटरियों पर ठेला व दुकानदार  काफी अतिक्रमण कर लिए है।गड़ाकुल तिराहा से तहसील गेट तक अत्यधिक अतिक्रमण होने की वजह से आए दिन वाहनों का भारी जाम लग जाता है।एन एच-28 हाईवे मार्ग कस्बे से होकर जाती है। सड़क की दोनो तरफ पटरी व नाला न होने से पुलिस बूथ के पास‌ मार्ग इतना काफी सकरा हो गया है कि भारी वाहनों को यहां मोड़ने में काफी दिक्कत होती है। जिससे आए दिन भारी दबाव के कारण वाहनों के टायर दग जाते है या गुल्ला टूट जाता है। जिससे वाहनों को काफी देर तक सड़क खाली होने का इंतजार करना पड़ता है।कस्बे के सम्भ्रांत लोगों ने कहा कि सड़क का चौड़ीकरण जबतक नही होगा, जाम की समस्या से लोग जुझते रहेंगे।

फोटो- शोहरतगढ़ पुलिस पिकेट के सामने खड़ी खराब ट्रक

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post