ग्राम प्रधानों का अनिश्चितकालीन धरना वा प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी

संवाददाता तौहिद खान

सिद्धार्थनगर जोगिया ब्लॉक परिसर में काम बन्द अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे ग्राम प्रधान जिसका दूसरे दिन भी ग्राम प्रधानों द्वारा धरना जारी जिसमे सरकार द्वारा ग्राम सभा में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम लागु किया गया है इसी को लेकर यह विरोध जताया जा रहा है इस दौरान पंचायती राज प्रधान संघ के जोगिया ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु दयाल यादव ने बताया कि यह अनिश्चित कालीन धरना 14 सूत्रीय मांगों पर है जिसमे प्रमुख मांगे यह है कि सिद्धार्थनगर नेपाल से सटा जिला है जहा नेटवर्क की गम्भीर समस्या रहती है ऐसे मे मोबाइल से हाजिरी नहीं लग पाएगी अतः मोबाइल मॉनिटरिंग व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाए। पुरानी व्यवस्था ही लागू रहे इस दौरान कहाँ माo मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में मनरेगा में 5 लाख रुपए के वित्तीय स्वीकृति के अधिकार पंचायतों को,और मनरेगा के भुगतान हेतु ग्राम प्रधान को डोंगल प्रदान किया जाए जिससे भुगतान पंचायत द्वारा ही किया जा सके मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में भेजा जाए जिससे लेबर और मैटेरियल का भुगतान सुगमता पूर्वक किया जा सके।
जनपद में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का बकाया मैटेरियल व लेबर के पैसे का तत्काल भुगतान कराया जाए।
केंद्रीयवित्त और राज्यवित्त की धनराशि पंचायतों में वर्तमान आबादी के हिसाब से 5 गुना बढाई जाए। आदि ने इन्हीं मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं इस दौरान पंचायती राज्य संघ के जिला संगठन मंत्री नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो यह धरना आंदोलन में बदली होगा इस दौरान धरने में निलेश सिंह,रोहित कुमार वरुण, नसीम अहमद,पंकज कुमार,धर्मवीर,मनीष मिश्रा,मनमोहन चंद्रशेखर,रेखा,अंजलि रानी,लक्ष्मी देवी,शिव कुमार अकिला खातून,नूरजहां,अतिउल्लाह,अब्दुल कयूम, कामता प्रसाद,कल्लू साहनी,रामू चौधरी,फूलचंद, रमजान अली,आशीष सिंह,चंदन कुमार आदि ग्राम प्रधान लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
01:19