विश्व हिन्दू महासंघ ने डीएम को दिया चार सूत्रीय ज्ञापन

👍मेडिकल कालेज में बेहतर इलाज हेतु विशेषज्ञ चिकित्सको की उठाई मांग तथा अवैध नर्सिंग होंमो पर कार्यवाही की उठाई मांग

👍वोवर ब्रिज के पूरी छोर के दोनों तरफ सर्विस रोड की उठाई मांग

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। विश्व हिन्दू महासंघ सिद्धार्थनगर की जिला इकाई ने मंगलवार को चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर त्वरित कार्यवाही किये जाने की मांग किया है। विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद मुख्यालय पर संचालित अवैध नर्सिंग होंमो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु दिया गया था

तथा मीडिया के माध्यम से भी अवैध नर्सिंग होंमो को लेकर मामला प्रकाशित किया गया था बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। जो योगी सरकार के मंशा के विपरीत है। ऐसे में अभियान चलाकर गरीबो का शोषण करने वाले अवैध अस्पतालों को तत्काल बन्द कराया जाय तथा माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में गरीबो का इलाज समुचित ढंग होने के लिए विशषज्ञ चिकित्सको और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय।

इसके अलावा नेशनल हाइवे का कार्यालय सिद्धार्थनगर में खुलने के बावजूद गोरखपुर से संचालित हो रहा है। ऐसे में नेशनल हाइवे का सिद्धार्थनगर कार्यालय शिफ्ट किया जाना उचित होगा। जनपद मुख्यालय पर बने ओवरब्रिज के पूर्वी छोर पर सर्विस रोड का निर्माण न होने से भीमापार की तरफ आने जाने वाले लोग कई बार दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। ऐसे में तत्काल वोवरब्रिज के पूर्वी छोर पर सर्विस रोड बनाया जाना जनहित में आवश्यक है।

खेशरहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देउरी में हिन्दुओ द्वारा पूजित वृक्ष बरगद को उसी गाँव के कुछ लोग प्रशासन की मदद से कटवाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में उक्त पेड़ को काटे जाने से रोका जाए और जांच के बाद ही कार्यवाही किया जाना उचित होगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह, धर्माचार्य प्रमुख अधिवक्ता कृपा शंकर त्रिपाठी, अधिवक्ता

प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष इन्दु कुमार सिंह, अधिवक्ता प्रकोष्ट के जिला महामंत्री अनिल विश्वकर्मा, विहिम के जिला महामंत्री जयप्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्मा, उपाध्यक्ष जितेंद बहादुर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष बर्डपुर अमन जायसवाल, अधिवक्ता जय शंकर मिश्र, अधिवक्ता राजन सिंह, अधिवक्ता ललितेश मिश्रा सहित भारी संख्या में विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post