18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में उत्तर प्रदेश को मिला ए ग्रेड
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है यह चरितार्थ करते हुए जिला संस्था एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय जनपद सिद्धार्थनगर ने योग प्रदर्शन हेतु स्काउट्स की टीम बनाकर जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार के नेतृत्व में 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी रोहट पाली राजस्थान में भेजा था।
जो दिनांक 04 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक चली। इस जंबूरी में विश्व के 12 देशों से कुल 37636 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तर प्रदेश से 1416 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर ” ए ग्रेड” प्राप्त किया। जिसमें सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी एवं कंटिंजेंट लीडर अजय कुमार वर्मा ने बस्ती मंडल का प्रतिनिधित्व किया।
मण्डल बस्ती के सभी स्काउट ने कार्यालय प्रभारी अमित शुक्ला बस्ती, योगेन्द्र सिंह संतकबीर नगर तथा महेश कुमार सिद्धार्थनगर के संरक्षण में अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक मुख्यालय की टीम में मुख्यायुक्त प्रभात कुमार, आयुक्त राजेश कुमार मिश्रा, सचिव आनंद सिंह रावत, संगठन आयुक्त हीरालाल यादव, आईटी सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त
अदनान हाशमी, सूरज, अभिषेक, मयंक, रामनारायण, प्यारे लाल आदि के साथ उत्तर प्रदेश के समस्त सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त, अध्यापक एवं स्काउट छात्रों के अथक मेहनत से यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहें।