व्यापार मंडल के चुनाव में दिनेश अध्यक्ष व सोनू सिंह महामंत्री चुने गए
देवेंद्र श्रीवास्तव
उसका बाजार।
कस्बा के रेहरा बाजार में स्थित शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को व्यापारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह व महामंत्री चांद भाई की उपस्थिति में व्यापारियों ने उसका नगर के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया है जिसमें नगर अध्यक्ष दिनेश मोदनवाल, वरिष्ठ महामंत्री विभूति अग्रहरि, महामंत्री सोनू सिंह, मंत्री अनूप मोदनवाल, संरक्षक देवेंद्र अग्रगरि, उपाध्यक्ष दिनेश पटवा
संरक्षक गोपाल अग्रहरि को सर्वसम्मति चुना गया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करे। किसी भी संगठन के लिए एकता सबसे जरुरी है। सभी व्यापारी भी एकजुट रहे और संगठन की मजबूती , व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्षशील रहे। इस अवसर पर सिद्धार्थ सिंह, अयोध्या शाहू, अनिल मोदनवाल, रविन्द्र अग्रहरि, स्कंध अग्रहरि, लक्ष्मी सहानी, रविकांत अग्रहरि, दिनेश चन्द जायसवाल, नन्हे लाल , अशोक, राजू आदि रहे।