परिवार के लिए कमाने जा रहा था युवक , ट्रेन से गिरकर हुई मौत परिवार में कोहराम
इंद्रेश तिवारी
शोहरतगढ़(सिद्धार्थनगर)। गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर मड़वा गांव के पास बृहस्पतिवार को एक युवक ट्रेन से गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मड़वा क्रासिंग पर तैनात रेलवे कर्मचारी की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कठेला समय माता थाना क्षेत्र के बसहिया गांव के टोला नौडिहवा निवासी अनिल कुमार यादव (21) बृहस्पतिवार सुबह घर निकलकर दिल्ली जाने के लिए शोहरतगढ़ स्टेशन से गोंडा जाने वाली डेमो में बैठा। ट्रेन शोहरतगढ़ स्टेशन से जैसे ही मड़वा गांव के समीप पहुंची, तभी युवक ट्रेन से गिर गया और ट्रेन के पहिए के नीचे चला गया। उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए युवक का शव भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।
रिपोर्टर अभिषेक शुक्ला