सिद्धार्थ नगर – हफ्ते दिन बाद भी जारी है प्रधानों का धरना
अभिषेक शुक्ला
सिद्धार्थनगर उसका बाजार ब्लॉक परिसर पर पांचवे दिन शुक्रवार को भी नारे बाजी करते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखा। प्रधानो ने कहा कि सरकार हमारी मांगें नहीं मान रही है तो हम लोग क्यों झुकेंगे।प्रधानों ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या मोबाइल पर हाजिरी को लेकर है। जिला नेपाल सीमा से सटा है नेटवर्क की समस्या हमेशा बनी रहती है मोबाइल से हाजिरी नहीं लग पा रही है। पंचायती राज संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीश प्रताप यादव ने कहा कि सरकार खुद भी समझ रही है लेकिन वह हठधर्मी कर रही है। उसे समस्याओं को समझना ही होगा तभी वह अपनी हड़ताल समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य मांगें भी पुरानी हैं लेकिन एक भी पूरी नहीं हो रही हैं। प्रधानों का चुनाव में इस्तेमाल कर छोड़ देती है सरकार प्रधानों का चुनाव में इस्तेमाल करने के बाद उन्हें छोड़ देती है। प्रधान भी यह समझने लगा है। इस दौरान सतीश चौधरी, अमित कुमार, रामकेवल, रामकिशून, अमित कुमार, जितेन्द्र, प्रदीप,मुजीब आदि प्रधान मौजूद रहे।