वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अंकित श्रीवास्तव के याद में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
इसरार अहमद
मिश्रोलिया, सिद्धार्थनगर। वरिष्ठ व मान्यता प्राप्त पत्रकार स्वर्गीय अंकित श्रीवास्तव की याद में चेतिया के राधा कृष्ण मंदिर के पास बाबा स्टेडियम में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुआ। जहां लोगों द्वारा स्वर्गीय अंकित श्रीवास्तव के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
जनपद में इंडिया टीवी में कई वर्षों तक सेवा देने के बाद करोना काल में आकस्मिक निधन हो गया था। क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर काफी संवेदना थी। लोगों द्वारा हमेशा उन्हें इसी तरह सम्मान से याद किया जाएगा।
उन्हीं के याद में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हो रहा है जहां जनपद व मंडल के 20 टीमों ने प्रतिभाग किया है।
जहां पहले दिन कपिलवस्तु स्पोर्टिंग क्लब अलीगढ़हवा, आजाद स्पोर्टिंग क्लब इटवा बाजार, चेतिया स्पोर्टिंग क्लब, पिपरा स्पोर्टिंग क्लब, जेआईसी इंटर कॉलेज असिधवा, सयद वालीबॉल क्लब लटिया, जिया स्पोर्टिंग क्लब बरगदवा, रिजवी क्लब हल्लूर, कुसमी , धोबही और पचहरी आदि टीमों प्रतिभाग किया।
जहां शांतेश्वर नाथ त्रिपाठी, विनोद कुमार शुक्ल, अंबिकेश श्रीवास्तव, कृपा शंकर भट्ट, डॉ इकलाख हुसैन प्राचार्य, यदुनंदन सिंह, अमित श्रीवास्तव, अजय तिवारी, वंश बहादुर सिंह, धीरेंद्र प्रताप, कन्हैया वर्मा, गुलाम दस्तगीर, गोलू सिंह, प्रदीप वर्मा, मोनू सिंह, उत्तम श्रीवास्तव, नितिन कुमार, दीपू बेकर्स, राजन सिंह, संजय सिंह, सुनील मद्धेशिया, रितिक गुप्ता, आदर्श श्रीवास्तव, लल्ला चौरसिया, अवधेश वर्मा, राजन श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।