बढ़नी – पेट्रोल पंप पर तेल लेने आई बाइक में अचानक लगी आग , पंप कर्मियों की सूझ बूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बची
इन्द्रेश तिवारी
बढ़नी क़स्बा स्थित रोडवेज तिराहे के पास विजया ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप पर रविवार को पेट्रोल भरवाने आए एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल में आग लग जाने से पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई वहां पर मौजूद लोगों तथा पेट्रोल पंप के कर्मियों की सूझबूझ से कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और समय रहते ही मोटरसाइकिल मे लगी आग पर काबू पा लिया गया।
पेट्रोल पंप के मैनेजर विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 11 बजे अपनी मोटरसाइकिल लेकर एक व्यक्ति पेट्रोल भरवाने आया पेट्रोल भरने के बाद में पेट्रोल पंप कर्मी को लीकेज का पता लगा तो उसने बाइक चालक से कहा कि यहां पर मोटरसाइकिल चालू मत कीजिए क्योंकि लीकेज हो रहा है, पेट्रोल पंप रिफिल वाली जगह से थोड़ी दूर पर जाकर मोटरसाइकिल जैसा ही स्टार्ट किया उसमें अचानक आग लग गई ।
इससे पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई । पेट्रोल पंप कर्मियों व आसपास के लोगों की सूझबूझ से अग्निशमन यंत्र तथा बालू मिट्टी से आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी अप्रिय बड़ी घटना होने से बचा लिया।