संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत , परिवार की मर्जी के खिलाफ की थी शादी
डॉ शाह आलम
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के नीबी दोहनी में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है । जानकारी के मुताबिक नव विवाहिता निवासी जुडिकुइया थाना शोहरतगढ़ ने दिल्ली में ही करीब 5 माह पूर्व प्रेम प्रसंग में बीरेंद्र निषाद पुत्र दुर्गावती पत्नी बालकेसर निषाद निवासी खैरा थाना कठेला समय माता से शादी कर लिया था ।
दोनों परिवारों के बिरोध के बाद वीरेद अपनी पत्नी के साथ अपने नाना-नानी (घरभरन) के घर नीबी दोहनी थाना शोहरतगढ आ कर रहने लगा था । बीरेंद्र अपनी पत्नी को नाना-नानी के घर पर ही छोड़कर कमाने के लिए हरियाणा चला गया था । इस बीच बीते रात नव विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है ।
सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है । थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया है कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है । आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।