नेपाल में प्लेन क्रेश होने की खबर से भारत में गम का माहौल – 36 यात्रियों के मौत की खबर – घायलों का युद्ध स्तर पर किया जा रहा इलाज
एयरपोर्ट पर उतरने से ठीक दस सेकंड पहले प्लेन बेकाबू हुवा
निजाम अंसारी / डा0 शाह आलम
रविवार की सुब्ह पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल में बड़ा हवाई जहाज हादसा हो गया है । जिससे नेपाल राष्ट्र सहित भारत देश में भी गम का माहौल छा गया है । नेपाल एयर लाइंस के सुदर्शन बरतौला ने बताया है कि यति हवाई जहाज ए0टी0आर0 -72 घने कोहरे के चलते पोखरा एयर पोर्ट पर उतरते समय पहाड़ से टकरा कर क्रेश हो कर जमीन पर आ गिरा ।
हवाई जहाज क्रेश होते ही जहाज में आग लग गई । सूचना पर आनन – फानन में घटना स्थल पर पहुँची नेपाल फोर्स यात्रियों को जहाज से निकाल कर एम्बुलेंस से अस्पताल भेज रही है । इस जहाज में 68 यात्रियों के साथ चार क्रू मेम्बर सवार थे । इस दर्दनाक हादसे में तीन दर्जन यात्रियों के मौत की खबर है । जबकि अधिकांश यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
हालांकि नेपाल स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक सभी घायल यात्रियों की जिंदगी बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कोशिश कर रहे हैं । इधर नेपाल राष्ट्र में प्लेन क्रेश की खबर से भारत देश में गम का माहौल छा गया है । चूँकि भारत का नेपाल से रोटी बेटी का रिश्ता है । यहाँ की बेटी वहाँ और वहाँ की बेटी यहाँ बियाही है। अब एसे में भारत के जो रिश्ते दार नेपाल में रहते हैं या आते जाते हैं, उनको लेकर भारत के लोगों में काफी बेचैनी देखी जा रही है । भारत के लोग लगातार नेपाल एयर लाइंस द्वारा जारी की जा रही सूचनाओं पर ध्यान लगाए हुए हैं , कि कहीं कोई रिश्तेदार इस प्लेन क्रेश हादसे का शिकार तो नहीं हो गया है ।
नेपाल गवर्नमेंट द्वारा जारी सूचनाओं के अलावा निजी जानकारी हासिल करने के लिए भारत के लोग नेपाल में रह रहे लोगों से फोन पर बात कर जानकारी ले रहे हैं । नेपाल सूचना सेल ने बताया है कि कुछ घंटों बाद मृतकों एवं घायलों की सूची सार्वजनिक कर दिया जाएगा ।