समाज सेवी पप्पू बाबा ने गरीबों में बांटा कम्बल बड़े बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद
संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर
नगर पंचायत शोहरतगढ़ मे भाजपा के जन विश्वास यात्रा से मायूस होकर लौटे लोगों को समाजसेवी पप्पू बाबा द्वारा वितरण किया गया निःशुल्क कम्बल।
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छतहरा निवासी समाज सेवी पं0 शांति नारायण त्रिपाठी उर्फ पप्पू बाबा ने खुनुवा वाई पास मार्ग पर स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने भारतीय जनता पार्टी के जन विश्वास यात्रा से मायूस होकर लौटे गरीब असहाय लोगों को निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया।जिससे मायूस लोगों का उत्साह वर्धन किया गया। मायूस होकर लौटे गरीबों असहाय कंबल पाकर प्रसन्न दिखने लगे । कुछ बुजुर्ग महिलाएं पप्पू बाबा को आशीर्वाद दिया की जुग जुग जियो बेटा जब तक जियो बुजुर्गों की सेवा करते रहो। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र वर्मा द्वारा किया गया।
इस दौरान पंडित शांति नारायण त्रिपाठी उर्फ पप्पू बाबा,रविंद्र वर्मा,सुरेश मिश्रा, माधुरी मिश्रा, दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी, दिलीप कुमार वर्मा, उमेश, वीरेंद्र नाथ मिश्र, वेदानंद के द्वारा नरायनपुर,मेड़वा,गड़ाकुल, छतहरी ,नीबी दोहनी, छतहराआदि गांवों से आयी महिलाएं रामरती, शांति, सुशीला, कांति, सत्यभामा, चंदादेवी, सुभावती ,रीता, दुर्गावती ,गीता आदि तीन सौ (300) लोगों में कंबल वितरण किया गया।