कार और बाइक की भिड़न्त में चार घायल दो की हालत गंभीर
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ देर शाम थाना क्षेत्र के शोहरतगढ़-नौगढ़ मार्ग पर चेतिया मोड़ से थोड़ी दूर पर स्थित धर्मकांटा के पास कार और दो मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दो को घर भेज दिया। जबकि दो घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
नौगढ़ की ओर जा रही ब्रेजा कार अभी चेतिया मोड़ से थोड़ी दूर पर स्थित धर्मकांटा के पास ही पहुंची थी कि सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसमें अभिलाष तिवारी पुत्र प्रमोद तिवारी 28 वर्ष निवासी ग्राम खरिकौरा थाना शोहरतगढ़, गोपाल पुत्र कन्हैया लाल चौरसिया निवासी ग्राम महली टोला पकड़िहवा,आबिदा खातून 30 पत्नी हामिद 30 वर्ष व हामिद 35 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हिया घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी पहुंचाया।चिकित्सक डा. राकेश मौर्या ने प्राथमिक उपचार के बाद हामिद और उसकी पत्नी आबिदा खातून को घर भेज दिया।गंभीर रूप से घायल अभिलाष तिवारी व गोपाल चौरसिया की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डा. राकेश मौर्या ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि दो लोगों को हलकी चोटें आयीं थीं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।