बेलवा में फिर दिखा तेंदुवा , वायरल वीडियो से– दहशत में स्थानीय ग्रामीण प्रशासन का प्रयास नाकाफी

इसरार अहमद

जानकारी के अनुसार बेलवा निवासी प्रतीक राय शर्मा शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे के आस पास अपने लेबरों के संग मत्स्य पालन फॉर्म हाउस कार से जा रहे थे। कि अचानक उनके कार के सामने से तेंदुवा भागता हुवा जंगल में जा रहा था चार की हेडलाइट में उन्होंने दुबारा विडियो बना लिया जिससे क्षेत्र में तेंदुवे के होने की आशंका को बल मिल रहा है तेंदुवे को पकड़ने के अब तक किसी प्रकार का पक्का इन्तेजाम प्रशासन की तरफ से नहीं हो पाया है इधर बेलवा व आस पास के ग्रामीण दहसत में है |

पिछले दिनों मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के पूरब स्थित पावर हाउस के निकट प्रधान मंत्री सड़क से सटे पूरब स्थित केले के खेत के इर्द -गिर्द सोमवार शाम घूमते हुए तेंदुआ देखा गया है, जिसका वायरल वीडियो मंगलवार से पूरे क्षेत्र में मोबाइल पर घूम रहा है।

सूत्रों के मुताबिक सोमवार को कुछ राहगीर सड़क से किसी वाहन से जा रहे थे, सड़क से पूरब स्थित केले के खेत के पास से घूमते हुए तेंदुआ दिखाई दिया, और वहीं राहगीरों ने घूमते हुए तेंदुए का वीडियो बनाकर वायरल किया बताया जा रहा है, बेलवा निवासी अखिलेश मौर्या, राम कैलाश यादव, टिंकल, यश राज, बृजेश मौर्या, विनय जायसवाल आदि लोगों ने बताया कि उक्त वीडियो बेलवा निवासी सुधीर राय शर्मा के केले के खेत का ही है, जहां तेंदुआ टहलते हुए दिखाई दे रहा है।

मंगलवार को तेंदुए के आने की खबर को लेकर काफी चर्चा हो रहा है, और स्थानीय ग्रामीण अपने अपने बच्चों सहित अन्य ग्रामीणों को उस तरफ जाने से मना कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में काफ़ी दहशत का माहौल व्याप्त है, टहलते हुए तेंदुए की खबर को स्थानीय थाना अध्यक्ष सहित वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए सुरक्षा की मांग की है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post