खेलों के माध्यम से कैरिएर बनाएं छात्र – सांसद पाल
वाली बाल के खेल में पी पी एस स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी
indresh tiwari
कस्बे के वीरेंद्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राम मिलन त्रिपाठी द्वारा किया गया। खेल का शुभारंभ पहले दिन वॉलीबॉल व खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन आयोजक समिति की देखरेख में हुआ।
वॉलीबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिता में पीपीएस पब्लिक स्कूल शोहरतगढ़ विजेता और शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ की टीम उपविजेता रही, जबकि बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ की टीम विजेता और पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया की टीम उपविजेता बनी।
खो-खो बालक वर्ग की प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियाव नानकार की टीम को जीत हासिल हुआ जबकि कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा के बच्चे उपविजेता रहे। बालिका वर्ग खो खो की टीम का मुकाबला काफी रोमांचक रहा और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों को जीत हासिल हुई।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया के बच्चे उप विजेता बने। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, ध्वजारोहण व प्रतिभागी बच्चों के मार्च पास्ट के साथ हुआ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा लखेंदरी ने मशाल लेकर स्टेडियम ग्राउंड का भ्रमण किया।
सांसद खेल महाकुंभ आयोजक डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने वाली ग्राउंड पर पहुंच कर बच्चों के जौहर को देख उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
सांसद ने कहा कि खेल के माध्यम से छात्र अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी काफी जरूरी है। प्रदेश व केंद्र सरकार बच्चों के खेलकूद के लिए को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं भी संचालित कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल का आयोजन होने से वे अपनी प्रतिभा को दिखा पा रहे हैं। सांसद खेल महाकुंभ क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर प्रदान कर रहा है। निश्चित तौर से होनहार बच्चे क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेंग।
इस दौरान बबिता कसौधन, राम मिलन त्रिपाठी, पराग राम यादव, मुस्तन शेरूल्लाह, अमित यादव, विक्रम प्रसाद यादव, रामविलास यादव, सूर्य प्रकाश पहलवान, सतीश मिश्रा, रोशन श्रीवास्तव, संजय दूबे, श्यामसुंदर चौधरी,लालजी यादव विवेकानंद पांडेय, पद्माकर शुक्ला, लव-कुश दुबे, गंगा मिश्रा, अंकित गुप्ता, राज कुमार, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, रवि ओझा, राकेश जयसवाल, सुनील कुमार, पृथ्वीपाल भारती, विजय बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।