शोहरतगढ़ – शिवपति डिग्री कॉलेज में स्मार्ट फोन वितरण समारोह में बोले सांसद दुनिया मुट्ठी में
स्मार्ट फोन को लोगों से बातचीत और फोटो विडियो भेजने का माध्यम न बनाएं समय का सदुपयोग करें अपनी क्षमता को बढाने का माध्यम बनाएं छात्र – प्राचार्य अरविन्द प्रताप सिंह
अभिषेक शुक्ला
शनिवार को शिक्षा के क्षेत्र में चर्चित शिवपति डिग्री कॉलेज शोहरतगढ़ में शानदार समारोह के दौरान डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने कॉलेज छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया इस दौरान उन्होंने छात्रों के संबोधित करते हुवे कहा कि स्मार्टफोन से छात्र को अब देश दुनिया से संबंधित हर योजानाओं की जानकारी मिलेगी।
शनिवार को शोहरतगढ़ के शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका ने यह बात कहा।
उन्होंने कहा कि काश मै भी इस विद्यालय का छात्र होता तो मैं अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली मानता। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार देश की आर्थिक व्यवस्था से लेकर औद्योगिक व सेना के जवानों के आधुनिक संशाधन आदि क्षेत्र में काफी विकास हुआ है।
विशिष्ट अतिथि मुमताज अहमद ने कहा कि नरेंद्र मोदी व योगी की सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ है। आज अपराधी जेल की सलाखों में है। हमारी बहनें सुरक्षित है। वह कहीं भी आने जाने में संकोच नहीं कर रही है।
सांसद ने विद्यालय के पवन,अतुल,प्रकाश, अभिषेक गौड़,अजय पासवान, आफरीन,अक्षरा, अन्नू,आरती, इंदू,जूही सहित 340 छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरण किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अरविन्द सिंह व संचालन नोडल अधिकारी डा अखिलेश शर्मा ने किया। इस दौरान डा धर्मेंद्र सिंह,डा अमित सिंह, डा तुषार, डारमेश, डा प्रियंकाडा प्रवीण कुमार, डा जय राम आदि मौजूद रहें।