राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के लिए औदही कलां एवम ढेकहरी बुजुर्ग में मिली जमीन बजट आवंटन जल्द – विधायक
अभिषेक शुक्ला
शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन ने बढ़नी ब्लाक के ढ़ेकहरी बुजुर्ग व औदही कलां में दो शैक्षिक परियोजनाओं के लिए जमीन तलाश लिया है।जिसकी जानकारी उन्होंने उच्चाधिकारियों को दे दिया है। शैक्षिक स्तर पर पिछड़े बढ़नी ब्लाक में राजकीय महाविद्यालय ढ़ेकहरी में व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के लिए औदही कलां में जमीन की तलाश पूरी होने से क्षेत्रीय लोगों को इसके बनने की आश दिखाई देने लगी है। क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने भी तहसील प्रशासन पर विकास परियोजनाओं के लिए जमीन की उपलब्धता न करवाने का आरोप विगत दिनों लगाया था।
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के औदही कलां में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के लिए आवश्यक भूमि की तलाश पूरी हो गई है। पहले तहसील प्रशासन ने झरुआ में जमीन तलाशा जा लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद औदही कलां में जमीन की तलाश किया गया।इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय के लिए ढ़ेकहरी में जमीन मिला है। तहसील प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को दोनों परियोजनाओं के लिए जमीन मिल जाने की जानकारी दे दिया है। क्षेत्रीय लोगों अजय वरुण, रिजवान, सुरेन्द्र चौहान, श्याम प्रकाश, प्रेमचंद,मो.सफात आदि ने दोनों शैक्षिक परियोजनाओं के लिए जमीन मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि विधायक विनय वर्मा के प्रयास से दोनों परियोजनाएं अब धरातल पर उतरेगी। नेपाल से सटे शैक्षिक स्तर पर पिछड़े इस क्षेत्र में इन दोनों परियोजनाओं से गरीब परिवार के बच्चों को काफी लाभ होगा। क्षेत्रीय लोगों ने शासन से शीघ्र ही इन दोनों परियोजनाओं के लिए बजट आवंटित करने की मांग किया है।
इस संबंध में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि दोनों परियोजनाओं के लिए जमीन मिलना अच्छी बात है।अब दोनों के निर्माण के लिए बजट का आवंटन भी शीघ्र ही होगा। तहसील प्रशासन अन्य परियोजनाओं के लिए भी जमीन की तलाश पूरी करें।