धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस – फिजाओं में गूंजा जय हिन्द का नारा

आज़ादी के दीवानों ने नंगे बदन भूखे पेट रहकर अंग्रजों के जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी और देश को आजाद करवाया आज उन्हीं शहीदों के दम पर हम सभी खुशियाँ मना पा रहे हैं आज़ादी को मजबूत बनाने के लिए जब भी आवश्यकता पड़े तैयार रहें – नलिनीकांत मणि त्रिपाठी

डॉ० शाह आलम / indresh tiwari / अभिषेक शुक्ला / विशाल दुबे

आज हमारे प्यारा देश भारत मे गणतंत्र दिवस जिले भर में बहुत धूम धाम से मनाया गया। आज ही के दिन भारत देश में अपना कानून भारतीय संविधान लागू हुआ था।पूरे देश में हर तरफ गणतंत्र दिवस की धूम देखी जा रही है। जगह जगह रैलियां निकाली गई हैं और रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

शोहरतगढ़ क़सबा स्थित शिक्षा क्षेत्र में ख्याति प्राप्त शिवपति इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया रंगारंग कार्यक्रम संगीत के साथ ही एन सी सी की शानदार परेड हुई कॉलेज के प्रधानाचार्य नलिनीकांत मणि त्रिपाठी ने परेड की सलामी ली विद्द्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने भरपूर मनोरंजन किया |

इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ के श्रूति कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में तिरंगा झंडा फहराया गया व रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी लोकप्रिय समाजसेवी रवि अग्रवाल ने तिरंगा झंडा फहराया है। भारत माता की बंदना के बाद बच्चों ने रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब का दिल जीत लिया है।

गडाकुल स्थित पी पी एस पब्लिक school में हर वर्ष की भांति इस बार भी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

इकरा पब्लिक स्कूल मटियार उर्फ भुतहवा बढ़नी सिद्धार्थनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अब्दुर्रहमान ने आये हुए लोगों को बधाई दी । मुख्य अतिथि मोहम्मद सफात ने ध्वजारोहण किया ।स्वागत गीत गाया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया योगी यूथ बिग्रेड प्रांत अध्यक्ष सजाउद्दीन उर्फ अन्नू भैय्या ने बताया कि देश का संविधान को बनाने में दो साल ग्यारह महीने अठ्ठारह दिन का समय लगा लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया |

इस मौके पर योगी यूथ बिग्रेड प्रांत महामंत्री अफाक अहमद उर्फ शानू भैय्या, कठेला समय माता के हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव, राजेश यादव एडवोकेट, कृष्ण कुमार यादव पूर्व प्रधान,बाल गोविंद, सिराजुलहक,निसार अहमद ,हस्सान रजा,जाफर , रमजान, फिरोज, पशु चिकित्सक शकील अहमद, श्रवण कुमार, गीता देवी ,माया , शांति, विद्यालय के प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन, सहायक अध्यापक सद्दाम हुसैन, सहायक अध्यापिका,सायमा , कुमारी लक्ष्मी, विद्यालय के व्यवस्थापक सद्दाम खान आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन निषाद पार्टी के महासचिव उमेश चंद निषाद ने बच्चों को पुरस्कार देकर समापन किया |

समाजसेवी रवि अग्रवाल, मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष नीलू रूंगटा, दीपक कौशल, प्रिंसिपल कुणाल जायसवाल, डॉ० शाह आलम, अशरफ अंसारी, अनीस अहमद ने बच्चों को पुरुस्कार दे कर उनकी हौसला अफजाई किया है।

इस मौके पर अभय जायसवाल ने गिटार वादन प्रस्तुत कर अपने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में प्रबंधक सावित्री देवी, रवि वर्मा, सलमा खान, नेहा सिंह राठौड़ ,नाजिया खातून, ज्योति, जनार्दन पटेल, प्रीति जायसवाल, अदनान अखिलेंद्र पाठक मौजूद रहे। श्रूति जायसवाल, आतिफा अंसारी, अजीत, रवि ,आलोक, करन, वंश, सहित दर्जनों बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस को देश भक्ति के रंग में रंग दिया है। जिसकी सराहना की जा रही है।

श्री धर मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुई खुनियांव सिध्दार्थ नगर धर्मेंद्र मिश्र प्रबन्धक सूर्य नारायण मिश्र प्रधानाचार्य चंद्रेश मिश्र स0आ मुख्य अतिथि डॉ लीलाधर मिश्र राहुल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post