गुडवत्ता एवं रोजगार परक शिक्षा प्रदान करना ही सिद्धार्थ् ग्रुप आफ करौदा मसिना सिद्धार्थनगर का मुख्य उद्देश्य – डाक्टर शुशीला सिंह

सिद्धार्थग्रुप आफ करौदा मसीना स्कूल में धूम धाम से मनाया गया 74 वां गणतंत्रता दिवस एवं बसंत पंचमी

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । देश को आजाद कराने वालों वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धाजली अचछी शिक्षा का अलख जगाकर दे सकते हैं । हम सभी को गुडवत्ता एवं रोजगार परक शिक्षा प्रदान करना ही सिद्धार्थ् ग्रुप आफ करौदा मसिना सिद्धार्थनगर का मुख्य उद्देश्य है । जिस्से लोगों को आजादी का सही लाभ मिल सके ।

उक्त बातें सिद्धार्थ् ग्रुप आफ करौदा मसिना की निदेशिका सिंह ने गुरुवार को 74 वे गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी सिद्धार्थ शिक्षण एवं प्रशिक्षण सस्थान करौदा मसिना में समस्त लोगों सम्बोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि 74 वे गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी सिद्धार्थ शिक्षण एवं प्रशिक्षण सस्थान करौदा मसिना में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथिति डाक्टर आशीष अग्रहरी , सीएचसी जोगिया मुख्य सिद्धार्थनगर मुख्य अथिति ई0 ओपी सिंह संस्थान की निदेशिका डाक्टर शुशीला सिंह ने सस्थान में ध्वज़ारोहन् कर तिरंगे को सलामी दी ।

गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के पवन अवसर पर सस्थान की निदेशिका डाक्टर शुशीला सिंह ने मा सरस्वती कि चित्र पर मल्यार्पण कर द्वीप प्रजव्व्लित किया । इसी क्रम में प्राचार्य डी एन यादव , उप प्राचार्य् शैलेन्द्र कुमार् चौबे , रजिस्ट्रार पंकज मिश्र मा सरस्वती कि चित्र पर मल्यार्पण कर आराधना किया ।

सस्थान के डी एस एस ओपी फ़ार्मेशी कालेज कि डीन डॉक्टर एवं रजिस्ट्रार् पंकज मिश्र , प्रतिक सिंह इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज ,उप प्राचार्य डाक्टर शैलेन्द्र प्रताप सिंह् प्रतीक सिंह् पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य अजय सिंह सिद्धर्थ पब्लिक स्कूल कि प्राचार्य डाक्टर अरुण प्रासर एवं सिद्धार्थ शिक्षण एवं प्रशिक्षण सस्थान करौदा मसिना सिद्धार्थ गर के प्राचार्य डी एन यादव , उप प्राचार्य शैलेन्द्र चौबे सहित समस्त प्रवक्ता व छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post