गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में सजाई गई झांकी, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने लूटी वाहवाही

इन्द्रेश तिवारी

गणतंत्र दिवस के मौके पर परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर शपथ लिया गया। सुबह के समय स्कूली बच्चों ने शिक्षकों के साथ प्रभात फेरी निकाली। प्राथमिक विद्यालय बनकटवा दक्षिणी में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया।

ग्राम प्रधान अब्दुल रशीद ने ध्वजारोहण करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व हम सभी को राष्ट्रभक्ति,एकजुटता व प्रेम भावना का संदेश देता है। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति के साथ ही उनके द्वारा सजाई गई आकर्षक झांकी की प्रशंसा लोगों ने किया। पठन-पाठन में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त तथा गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम में प्रतिभागता करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इसी तरह क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर में प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष व ग्राम प्रधान रमवापुर खास जफ़र आलम, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा में ग्राम प्रधान शौक़ी लाल, प्राथमिक विद्यालय मड़वा

में प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव, महथा में मोहम्मद आसिम नैयर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शोहरतगढ़ ब्लॉक ए आर पी मुस्तन शेरुल्लाह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ महामंत्री अवधेश सिंह, संजीव कुमार ,प्रधानाध्यापक ब्रहम प्रकाश सिंह, सहायक अध्यापक विकास मद्धेशिया, संजीव कुमार, सुजीत यादव, अनिल यादव, मनोज कुमार, अनिल बालियान, चेतन मणि, शिव पटेल, धर्मेंद्र गुप्ता,प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post