पारस नाथ पाण्डेय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 – विधायक विनय वर्मा ने विजेता टीम को दी ट्राफी , दुफेड़िया ने 55 रनों से दर्ज की जीत
दुफेडिया के कप्तान मो सफी को मैन ऑफ द मैच चुना गया
sugreem yadav
पारस नाथ पाण्डेय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 , 2023 पड़रिया परसा स्टेशन। पारस नाथ पाण्डेय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 के समापन अवसर पर शोहरतगढ़ विधायक माननीय विनय वर्मा जी मुख्य अतिथि रहे। साथ मे शोहरतगढ़ नगर पंचायत के प्रत्याशी रवि अग्रवाल जी रहे।
फाइनल मैच दुफेड़ीया और ढेबरुआ के मध्य खेला गया । टास जीतकर दुफेड़िया के कप्तान मो सफी ने बल्लेबाजी का फैसला किया निर्धारित 12 ओवर में 142 रन बनाए। डुफेडिया के तरफ से ओपनर बल्लेबाज बदरुद्दीन ने 30 बाल पर नाबाद 51 रन बनाए । कप्तान मो सफी ने 26रनों योगदान दिया, नसीम 16 रन, महफूज 23 रन बनाए।
ढेबरूआ के तरफ से विजय, लालू , गोलू , और महेश ने एक एक विकेट प्राप्त किए। जवाब में ढेबरुआ की टीम 12 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 87 बना सकी और 55 रन से मैच हार कर उप विजेता रही।
दुफेडिया के तरफ कप्तान मो सफी को 2 विकेट, शहबाज और आसिफ को एक एक विकेट मिला। टूनामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी ने विजेता और उप विजेता टीम को अपने हाथों से ट्राफी प्रदान किए। दुफेडिया के कप्तान मो सफी को मैन ऑफ द मैच चुना गया और मैन ऑफ सीरीज सन्नी को दिया गया। टूनामेंट के अध्यक्ष अनूप कुमार पाण्डेय ने विजेता टीम को 11000 हजार रूपए और उप विजेता टीम को 5500 रूपए दिए।
कॉमेंटेटर के रूप में अब्दुल रकीब को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस अवसर पर राम शंकर शुक्ल, राम देव वर्मा, त्रिपुरारी पाण्डेय, अक्षय यादव, विशाल सिंह, Dr. अमित शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, मंगेश शर्मा, विजय गौतम, विपुल शुक्ला, शिवा गौड़, रोहित कुमार जैसवाल, आशीष गौतम, सूरज शर्मा, दुर्गा प्रसाद, शिव कुमार, संजय गौतम, राम कुमार शर्मा,जितेंद्र,अंशु, अंकुर सिंह, विनोद, रिंकू आदि लोग उपस्थित रहे।