लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में अनामिका व करिश्मा ने बढ़ाया जिले का मान
डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के जखौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 8 की छात्रा हैं अनामिका श्रीवास्तवा व करिष्मा | दोनों छात्राओं के इस उपलब्धि पर षिक्षकों, परिजनों, जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की
एस खान
डुमरियागंज-सिद्वार्थनगर। प्रतिभा परिचय का मोहताज नहीं होती। बिना हौसले के उड़ान नहीं होती है। कुछ कर गुजरने का जज्बा है, तो संसाधन मायने नहीं रखता। बीते वर्ष 2020 में जब 11 साल की उम्र में एक मासूम बेटी ने जिले का गौरव बढ़ाया था तो पूरे जनपद मे एक ही सवाल गूंज रहा था, सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक बिटिया ने प्रदेष स्तर का एवार्ड कैसे अपने नाम कर लिया। सवाल वाजिब था, चूंकि बेसिक षिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की दषा किसी से छिपी नहीं है। लेकिन बदहाल व्यवस्था में जिस बिटिया ने खुद, परिजन व गुरूजनांे का सम्मान बढ़ाया वह बड़ी बात है। एक सम्मान जब गांव की इस बिटिया को सम्मान प्रदेष स्तर का मिला था तो हौसला बुलंद होना स्वाभाविक था। हौसला अफजाई करने वालों ने बिटिया को इतना सम्मान, आषीष दिया था कि हौसले में चार-चांद लग गया था। नतीजा सामने है कि वही बिटिया बार फिर राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जिले सहित प्रदेष का भी नाम रोषन करने का काम की है। इस बिटिया के इस उपलब्धि पर षिक्षकों, परिजनों , जनप्रतिनिधियों , समाजसेवियों के साथ ही पत्रकारों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अनामिका श्रीवास्तवा 13 साल की उम्र में अपनी मेहनत, लगन, गुरूजनांे के सुझाव से गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जखौली में कक्षा 8 में पढ़ने वाली अनामिका ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वर्चुअल मोड़ में प्रतिभाग कर ब्लाक, तहसील, जिले सहित प्रदेष का मान बढ़ाने का काम की है। बताते चलें कि बीते 29 दिसम्बर को वॉलेंट्री इंस्टिट्यूट फार कम्युनिटी एप्लाइड साइंस (विकास) प्रयागराज के तत्वाधान में राष्ट्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा संचालित 29वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के परिणाम की घोषणा राज्य एकेडमिक समन्वयक डा0 विजय कुमार ने की। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय जखौली की कक्षा 8 की छात्रा अनामिका श्रीवास्तव व करिष्मा ने इस प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल की है। अब यह दोनों छात्राएं 1 फरवरी से 5 फरवरी 2022 के मध्य में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वर्चुअल मोड प्रतियोगिता में अपनी-अपनी प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करंेगी।
इन दोनों छात्राओं के इस उपलब्धि पर डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक व हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेष प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व राज्यमंत्री राजू श्रीवास्तव, भाजपा नेता अजय पाण्डेय, डुमरियागंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, लवकुष ओझा, राजकुमार चौधरी, जेपी सिंह, सोनू सिंह, पत्रकार अजय श्रीवास्तव, पप्पू रिजवी, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, मंेहदी रिजवी, डा0 दीपक श्रीवास्तव, डा0 विक्रांत श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, संतोष गौंड़, असगर जमील रिजवी, राजेष यादव, केपी सिंह, सुखपाल गौतम, रमाकांत, पंकज दूबे, रमन श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, कमलेन्द्र त्रिपाठी, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, मनबहाल दूबे, शत्रुजीत गौतम, दीपक जायसवाल, अभिषेक हिंदुस्तानी के साथ शिक्षक सुहेल अहमद, अभिषेक श्रीवास्तव, आफसा फातिमा आदि लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।