प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया 50 बेड के उच्चीकृत अस्पताल का लोकार्पण
दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर का सबसे पुराना और सबसे बृहद नगर बांसी के बहुप्रतीक्षित 50 शैय्या का उच्चीकृत अस्पताल का लोकार्पण आज उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा किया जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जूझ रहे बांसी परिक्षेत्र की जनता में एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उम्मीद जग गई है जो निकटवर्ती समय में साकार होने की संभावना है आपको बता दें जिले का सबसे बड़ी आबादी वाला नगर होने के बावजूद बांसी नगरपालिका स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमेशा से उपेक्षित रहा और यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमेशा से जद्दोजहद करना पड़ता था जिसको लेकर पूर्व में कहीं आंदोलन भी हुए लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा। स्थानीय विधायक जय प्रताप सिंह के प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान संभालने के बाद एक बार फिर नगर वासियों को उम्मीद जगी कि शायद कुछ बेहतर हो हालांकि काठी जद्दोजहद के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री से प्रताप सिंह के द्वारा पीएससी बासी को ही उच्चीकृत 50 बेड के अस्पताल में परिवर्तित करने की योजना बनाई गई जिस पर अमल हुआ और अस्पताल का काम शुरू हुआ 1 ब्लाक लगभग बनकर तैयार भी हो गया जिसका आज स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा लोकार्पण किया गया इस दौरान संचालन कर रहे ईश्वर चंद दुबे मंच पर उपस्थित मिडिल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ दशरथ चौधरी गौरीशंकर अग्रहरि उमेश पांडे रामशरण मौर्य मंगल चौरसिया जगदंबा मिश्रा हरगोविंद साहू केपी त्रिपाठी श्रीराम मूर्तिकार जगजीवन एवं जिले के स्वास्थ्य कर्मियों सहित बांसी नगर के लोग मौजूद रहे।