डुमरियागंज विधानसभा सीट सियासी हलचल तेज : सैय्यदा खातून ने समाजवादी पार्टी के साथ
मो आरिफ अंसारी
विशेष संवाददाता लखनऊ
लखनऊ:विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। चुनाव में अब चंद महीने का समय बचा है और प्रदेश में सियासी उलटफेर का दौर बड़ी तेजी से चल रहा हैं।
सिद्धार्थनगर जिले में बसपा को लगातार कई बड़े झटकें लगने के बाद सोमवार को एक और बड़ा झटका लगा है।
डुमरियागंज से पूर्व बसपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून हाथी छोड़ साइकिल पर सवार हो गई है। हाल ही में बसपा द्वारा सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज समेत तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है लेकिन इस बार डुमरियागंज से सैय्यदा खातून का टिकट काट दिया गया। जिससे वह नाराज चल रही थीं।
सैय्यदा खातून ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा छोड़ सपा में शामिल हो गई है। सैय्यदा के सपा में शामिल होने से डुमरियागंज में सपा को भारी फायदा होता दिखाई दे रहा है।
सैय्यदा खातून पूर्व विधायक मालिक तौफीक अहमद की बेटी हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में वह डुमरियागंज से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव में सैय्यदा बीजेपी के राघवेन्द्र सिंह से महज 171 वोटों से चुनाव हार गई थी। सैय्यदा का बसपा छोड़ने से जिले में पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड सकता है।