आशा बहुओं को बांटे गए स्मार्ट फ़ोन , काम करने के तरीकों में आएगी तेजी – डॉ पी के वर्मा

105 आशा बहुओं को दिया गया स्मार्ट फोन

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर

कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की आखिरी और पहली कड़ी आशा बहुओं ने विसम परिस्थितियों में अग्रणी भूमिका निभाई हर गाँव और गली में पहुँच रखने वाली आशा बहुओं ने अपनी कर्मठता से गाँव की देखभाल भी की समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग के साथ ही साथ गाँव में नए व्यक्तियों के आने जाने व बीमार व्यक्तियों का डाटा उपलब्ध करवाने का काम किया है | इनके सराहनीय कार्यों को देखते हुवे आशाओं को स्मार्ट बनाए जाने को लेकर अक्टूबर से ही कार्य योजना को अमली जामा पहनाने की कोशिश चल रही थी जिसका अनुमोदन कोविद – 19 प्रबंधन के लिए गठित टीम – 9 की बैठक में किया गया |

 आज सोमवार को सी एच सी शोहरतगढ़ पर एक इवेंट के माध्यम से शोहरतगढ़ ब्लाक इकाई से सम्बंधित सभी आशा बहनों को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाया गया | इस अवसर पर अधीक्षक डॉ पी के वर्मा ने कहा की आशा सिर्फ आशा बहु नहीं स्वास्थ्य विभाग की आशा है जो फील्ड में रहते हुवे सीधे सधे हर चुनौतियों को फेस करती हैं मैं आशा करता हूँ स्मार्ट फोन से वह अपने काम को बेहतर ढंग से कर पाएंगी | इस अवसर पर सौरव गुप्ता , सूर्य प्रकाश पाण्डेय , बी सी पी एम् सुरेन्द्र पाल , सुनील कुमार . मालजी शर्मा , गंगा धर दुबे , डी एन पाण्डेय , सुशील कुमार , हरेन्द्र सिंह , आशा इन्द्रावती चौधरी गडाकुल , अंजू चौधरी नियाँव ,सुशीला चोड़ार , मीरा गदाकुल , मैनावती दहियाद , माया महदेवा नानकार ,राजमती , किरण ,दुर्गावती आदि सहित सैकड़ों आशा बहुवें उपस्थित रहीं |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post