सीमाई क्षेत्रों में शान से लहराया तिरंगा
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव एवं मानव सेवा संस्थान सेवा कार्यालय पर निवर्तमान प्रधान विनीत यादव ने किया झण्डारोहण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। गणतंत्र दिवस का पावन पर्व जिले भर में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया, इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। सरकारी तथा अर्धसरकारी कार्यालयों पर शान के साथ तिरंगा फहराया गया एव देश को आजाद कराने में अपने प्राणो की आहुति देने वाले भारत माता के अमर सपूतों का याद किया गया।
74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेपाल बॉर्डर पर स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्वत ने, ककरहवा बीओपी पर सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी पर निरीक्षक अशोक मीणा ने, पुलिस चौकी ककरहवा पर चौकी इंचार्ज तरुण कुमार शुक्ल ने, सीमा शुल्क कार्यालय
पर निरीक्षक राम जियावन तथा मानव सेवा संस्थान सेवा कार्यालय पर समाजसेवी व निवर्तमान ग्राम प्रधान विनीता यादव ने शान के साथ तिरंगा फहराया तथा देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माँ के अमर सपूतों को श्रद्धाजलि अर्पित किया।
इस दौरान बच्चो व सेवा के कर्मियों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। बच्चो एव सेवा कर्मियों की शानदार प्रस्तुति की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि निवर्तमान ग्राम प्रधान विनीता यादव द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का मानव सेवा संस्थान सेवा के केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतिथि रेखा चौरसिया, सुनीता कुमारी,एसएसबी के निरीक्षक अशोक मीणा, कस्टम निरीक्षक राम जियावन, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमन जायसवाल, अंजनी गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, काउंसलर बृजलाल यादव, मीनू देवी,अखिलेश कुमार, प्रियंका चौधरी, वालेंटियर विष्णु
यादव, लवकुश मौर्य,पप्पू वर्मा, बीपी गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, सन्नू गुप्त,गोविंद कुमार, कुशहर यादव, दिलीप चौरसिया, एजुकेटर अंजनी गौतम, सुनीता देवी, ज्योती वर्मा, सुमन मौर्य सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।