विश्वविद्यालय में मनाया गया बसन्त पंचमी
परीक्षा भवन एवं स्वास्थ्य भवन का कुलपति ने किया शिलान्यास
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में बसंत पंचमी का महा उत्सव मनाया गया। कुलपति सहित समस्त शिक्षक संघ अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की।
कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव ने कहा की शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा घोर अंधकार में भी उजाले के दीपक जलाए जा सकते हैं। ज्ञान की परंपरा भारतवर्ष में बहुत यशस्वी परंपरा रही है और उसका आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्त्व भी बहुत रहा है। इसलिए बसंत पंचमी का उत्सव और सरस्वती पूजन इस धरती पर जगत कल्याण का बहुत बड़ा आधार माना जाता रहा है।
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु परिसर में कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने परीक्षा भवन एवं स्वास्थ्य भवन का भूमि पूजन कर ईंट रखकर उसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में बहु प्रशिक्षित परीक्षा भवन एवं स्वास्थ्य भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान में पुस्तक और परीक्षा के बीच बहुत घनिष्ठ संबंध होता है, जबकि अभी तक यह कार्य दूसरे भवन से लिया जाता था।
अब इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यों के लिए परिसर में अलग-अलग भवन बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, वित्त अधिकारी अजय सोनकर, परियोजना निदेशक निर्माण निगम डीपी सिंह, प्रोफेसर हरीश कुमार शर्मा, प्रोफेसर मंजू द्विवेदी, अंजुम शेख सहित शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।