पुलिस महानिरीक्षक ने आपरेशन कवच के अन्तर्गत महादेव कुर्मी में ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ की गोष्ठी
गोष्ठी के पश्चात पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ अलीगढ़वा बार्डर पर किया गया फ्लैग मार्च
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती राम कृष्ण भारद्वाज की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में गुरुवार को थाना कपिलवस्तु क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महादेव कुर्मी में “आपरेशन कवच” के तहत “ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों, ग्राम प्रहरीगण, बीट आरक्षी व अन्य विभागीय अधिकारीयों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उनके कर्तव्य व दायित्वों का बोध कराकर जागरूक किया गया।
आयोजन के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों से संवाद स्थापित कर मानव तस्करी, नशीली दवाओं/अवैध शराब, अवैध तरीके से वस्तुओं/सामानो के आयात-निर्यात आदि अन्य अपराधों के संबंध में सूचनाओं से अवगत कराने हेतु बताया गया । अगर कोई अपरिचित व्यक्ति जो काफी समय से गांव में रह रहा हो और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगे व ऐसे व्यक्ति जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो तो उसके बारे में तत्काल हल्का प्रभारी व बीपीओ को तथा थाना प्रभारी को अविलंब अवगत कराने हेतु बताया गया |
उनसे गांव के अन्य लोगों को भी जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया, ग्रामवासियों के मध्य राष्ट्रीय एकता व अखण्डता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत किया गया व उत्तर प्रदेश शासन की सीमावर्ती जनपदों से संबंधित नीतियों के बारे में नागरिकों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ग्राम चौपाल व रजिस्टर नं0 08 की चेकिंग की गयी।
गोष्ठी के पश्चात् पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भारत-नेपाल सीमा के अलीगढ़वा बार्डर पर पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा फुट पैट्रलिंग किया गया। पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की गहन चेकिंग हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया ।
उक्त गोष्ठी के दौरान डिप्टी कमान्डेन्ट एसएसबी 43वी बटालियन शक्ति सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, डिप्टी कमान्डेन्ट एसएसबी यशवंत सिह, क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु ज्ञानेन्द्र कुमार रॉय व 43वी बटालियन एस0एस0बी0 तथा पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व अन्य मौजूद रहे ।