सिद्धार्थनगर महोत्सव मे कपिल वस्तु भूमि के कवियों की शानदार पेशकश
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । स्थानीय सिद्धार्थनगर महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कवि सम्मेलन में स्थानीय कवियों ने देशभक्ति, प्रेम, श्रृंगार, हास्य व्यंग्य एवं भाईचारे को समर्पित रचनाओं से अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रचनाकार डाक्टर ज्ञानेंद्र द्विवेदी दीपक तथा संचालन नियाज़ कपिलवस्तुवी ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ डाक्टर विनय कांत मिश्र की सरस्वती वंदना से हुआ।
कार्यक्रम में सुजीत जायसवाल, सलमान आमिर, सलोनी उपाध्याय, डाक्टर सुशील सागर, ब्रह्मदेव शास्त्री पंकज, अख्तर अकरहरवी, शिवसागर सहर, विजय सिंह, पंकज सिद्धार्थ, गंगेश मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्रा, सुरभि, आकांक्षा पाठक, राम प्रकाश गौतम, मंजू गौतम, जमील चौखड़वी आदि ने एक से बढ़कर एक कविताएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को लगातार तालियां बजाने पर विवश कर दिया ।
कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा , सदर विधायक श्यामधनी राही, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी एज़ाज़ुलहक़ ख़ान, सीडीपीओ अरशद ख़ान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
कार्यक्रम में बाल कवि हिमांशु शेखर की प्रस्तुति शानदार रही. इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने स्थानीय कवियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनायें दीं।