सिद्धार्थनगर – ढेबरुवा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का सिलसिला जारी हफ्ते भर के अन्दर दो बाइक चोरी
कप्तान साहब बढ़नी क्षेत्र के लोग अपना घर सामान की सुरक्षा करें या कपिलवस्तु महोत्सव में जायें यह कैसे संभव हो पायेगा जब हर आदमी सी सी टी वी लगवा लेगा तब पुलिस का क्या रोल रह जायेगा |
डॉ शाह आलम
जनपद सिद्धार्थ नगर के धेबरुवा थाना क्षेत्र में मोटर बाइक चोरी का सिलसिला लगातर बढ़ बढ़ता ही जा रहा है ,बाइक चोरों के हौशले बुलंद है जब जहा चाहें बाइक लिफ्ट कर्र रहे हैं | शनिवार को घर के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने उठा लिया |
शनिवार को थाना ढेबरुआ के बढ़नी बाजार निवासी इफ्तिखार अहमद ने अपनी मोटर साइकिल यूपी 55 पी 4164 के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। इफ्तिखार अहमद ने ढेबरुआ थाना पर तहरीर देकर मोटर साइकिल बरामद कराने की गुहार लगाई है।
पीड़ित के अनुसार लगभग साधे तीन बजे घर के सामने से उनकी बाइक गायब हो गयी | इससे एक पहले भी एक बाइक के चोरी होने का मामला प्रकश में आया था |