सिद्धार्थनगर महोत्सव आकर्षण का केंद्र बना बेसिक शिक्षा का स्टाल
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । शनिवार से शुरू हुए पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव में बहुत् से स्टाल लग कर सज चुके है । जैसे झुला , गर्म कपड़े की स्टाल , लकड़ी की बनी बेशकीमती नक्कासी वाली कुरसिया , खान पान की दुकाने , मनोरंजन की अनेक दुकानो में बेहतरीन है बेसिक शिक्षा विभाग का स्टाल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । कक्षा शिक्षक् की सरल, सरस एवं बालोपयोगी बनाने वाले विभिन्न आकर्षक टी यल यम से सजे बेसिक शिक्षा विभाग के प्रथम दिवस का संयोजन सदर ब्लॉक नौगढ़ की टीम द्वारा किया गया ।
खंड शिक्षा अधिकारी सदर धर्मेन्द्र कुमार पाल एवं एस आर जी सदस्य अंशुमान सिंह के कुशल प्रबंधन में प्राथमिक विद्यालय सनई लंगड़ी के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र गुप्ता, सहायक अध्यापिका प्रार्थना मिश्रा सहित एआरपी विक्रांत त्रिपाठी, सुरेन्द्र भारती, मनोज पांडेय, डाक्टर विनय कान्त मिश्रा, सुभाष पांडेय, राजेश यादव, शिक्षक संकुल नियाज अहमद, कैलाशमणि त्रिपाठी, मदनलाल, जितेंद्र मिश्रा आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा |