सिद्धार्थ महोत्सव का विधिवत रीति रिवाज से भव्यता पूर्वक हुआ उद्घघाटन सरस्वती बन्दना से झूमे दर्शक
शिक्षक विभाग की सरस्वती वंदना एवं प्रस्तुति से पुरा पंडाला झूम उठा
बुद्ध भूमि की बहु प्रचालित गीत से सभी क़ा मन मोह लिया गीत कार ने
जाकिर खान की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 सरकार श्री दयाशंकर मिश्र दयालु, मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही, मा0 विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा, मा0 विधान परिषद सदस्य उ0प्र0 श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी, महन्थ हनुमान गढ़ी अयोध्या श्री बलराम दास जी महाराज, द्वारा सिद्धार्थनगर महोत्सव 2023 का फीता काटकर तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन कर शुभारम्भ किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री उमाशंकर, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जनता उपस्थित रही।
मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 सरकार श्री दयाशंकर मिश्र दयालु, मा0 सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही , विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा, विधान परिषद सदस्य उ0प्र0 ध्रुव कुमार त्रिपाठी, महन्थ हनुमान गढ़ी अयोध्या बलराम दास जी महाराज एवं जनप्रतिनिधियों को मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
सिद्धार्थनगर महोत्सवके उद्घाटन के पश्चात बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से सामूहिक मां सरस्वती वंदना का गायन किया गया। शिवपति इन्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। इसके पश्चात कपिलवस्तु गीत प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 सरकार श्री दयाशंकर मिश्र दयालु, सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, मा0 विधान परिषद सदस्य उ0प्र0 ध्रुव कुमार त्रिपाठी, महन्थ हनुमान गढ़ी अयोध्या श्री बलराम दास जी महाराज द्वारा पंचशील स्मारिका का विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 सरकार श्री दयाशंकर मिश्र दयालु, ने सिद्धार्थनगर महोत्सव के आयोजन हेतु जिला प्रशासन की सराहना की।’सभी को बाबा विश्वनाथ का आर्शीवाद प्राप्त हो। काशी को देश की सांस्कृतिक राजधानी कही जाती है। काशी के सांसद हमारे देश के ही नही पूरे विश्व के नेता है। भगनान बुद्ध ने अपने जीवन का पहला उपदेश सारनाथ में दिया था।
मेरा सौभाग्य है कि मुझे भगवान गौतम बुद्ध की जन्म स्थली पर आने का अवसर मिला। मै बहुत पहले से आना चाहता था। इसी धरती पर पैदा होकर भगवान गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को शान्ति, अंहिसा और करूणा का सन्देश दिया। एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत जनपद काशी में बनारसी पान, लगड़ा आम, बनारसी साड़ी, लकड़ी के खिलौने शामिल किये गये है।
लेकिन काला नमक चावल की खुशबू पूरे विश्व में फैल रही है। मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 सरकार श्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने आयोजन समिति से जुड़े समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।
इस अवसर पर मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज सिद्धार्थनगर महोत्सव की आवाज पूरे विश्व में जा रही है। मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 सरकार श्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी आज हमारे महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित है। मै मा0 मंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता है। महात्मा गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को शान्ति, अंहिसा और करूण का सन्देश दिया।
आज पूरे विश्व का चैथा सबसे बड़ा बौद्ध धर्म है। गौतम बुद्ध की जन्म स्थली का महत्व समझ कर मा0 मंत्री जी आये है। हमारे जनपद में एक जनपद एक उत्पाद हेतु चयनित काला नमक चावल आज पूरे विश्व में जा रहा है। इसकी खुशबू पूरे विश्व में फैल रही है। जनपद में 570 करोड़ का इन्वेस्ट हुआ है। जनपद में रोजगार बढ़ेगें। मा0 सांसद डुमरियागंज ने सिद्धार्थनगर महोत्सव-2023 के आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति में लगे सभी सदस्यों को बधाई दी।
मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही ने सिद्धार्थनगर महोत्सव-2023 के भव्य आयोजन हेतु जिला प्रशासन की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी गयी।
मा0 विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा ने महोत्सव में उपस्थित सभी लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि यह महोत्सव अपनी ऊंचाईयों पर पहुॅचे।
आयोजकगण एवं आयोजन समिति का बधाई और शुभकामनाएं दी। मा0 सदस्य विधान परिषद श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने मा0 मंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि सिद्धार्थनगर महोत्सव-2023 के सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि इस महोत्सव के आयोजन से लोगो को योजनाओ के बारे में जानकारी मिलती है तथा मनोंरजन का भी एक माध्यम होता है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि, मा0 सांसद, मा0 विधायक गणों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार ने उपस्थित मुख्य अतिथि, मा0 सांसद, मा0 विधायकगण, मा0 जनप्रतिनिधिगण का सिद्धार्थनगर महोत्सव में आने हेतु आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके पश्चात मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही, मा0 विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा, मा0 विधान परिषद सदस्य उ0प्र0 श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी, महन्थ हनुमान गढ़ी अयोध्या श्री बलराम दास जी महाराज मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार द्वारा मेला परिसर में लगी शिल्प जोन, शासकीय प्रदर्शनी, काला नमक जोन, कामर्शियल जोन, शिल्प जोन, फूड जोन व मीना बाजार का भ्रमण किया गया।