उहूद पब्लिक स्कूल एवं तौहीद पब्लिक स्कूल सोहास् बाजर के परिसर में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का आयोजन कार्यक्रम भव्यता से संपन्न

जाकिर खान


सिद्धार्थनगर । सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत उहूद पब्लिक स्कूल एवं तौहीद पब्लिक स्कूल सोहास् बाजर के परिसर में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का आयोजन कार्यक्रम का आयोजन रीति रीवाज से भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ । गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का आयोजन प्रिंसिपल मेराज अहमद , प्रभारी प्रव्न्धक् मौलाना अब्दुररह मान की एव मोहम्मद फैसल बिन अब्दुल वहाब ,व प्रिंसिपल रशीदा सिद्दीकी के अध्यक्षता में धूम धाम से संपन्न हुआ ।


उहूद स्कूल के प्रभारी प्रवंधक सिद्दीकी व तौहीद स्कूल के प्रवंधक मोहम्मद फैसल बिन अब्दुल वहाब ने संयुक्त रूप से छात्र और छात्राओं एवं समस्त शिक्षक कर्मचारीगण को सबसे पहले संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं मूल कर्तव्यों के अनुपालन का शपथ दिलाया । उन्होंने आगे कहा कि निश्चिचित ही उहूद व तौहीद पब्लिक स्कूल सोहास बाजार् देश की तरक्की में अहम भूमिका अदा करेगा । आज हम सभी को गणतत्र दिवस के पावन पर्व पर हमे यह यकीन और विश्वास के साथ अहद करना होगा की अपने देश के वीर सपूतों को नमन और दिल से याद करते रहना चाहिए । आज हम आजाद देश में जो स्वछ सांस ले रहे हैं वो देश के अमर बलिदानी जवानो की बलिदान का प्रीतिफल हैं ।


इसी क्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य मेराज अहमद व तौहीद स्कूल की रशीदा सिद्दीकी ने ध्वजारोह के बाद उपस्थित शिक्षक ,छात्र छात्राओं और अभिभावक बंधुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक बेहतर शिक्षक् का अहम कार्य देश भविष्य को निखारना हैं हमे अपने हमको अपने कर्तब्यों कि प्रति सजग रहकर शिक्षण कार्य शुचारु रूप से प्रदान करे । तभी गण तंत्र का सही साबित होगा|


इस अवसर पर सकूल के शिक्षक सईदुर्रहमान , मोहम्मद कैश ,मेराज अहमद ,अनुप वर्मा एवं तौहीद
स्कूल की सैयदा मरिम ,ज्योति ,बबिता ,कैसर जहां ,हसीना ,जूही ,शाहिल ,तरन्नुम , दरखसा सहित आदि समस्त लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post