स्वस्थ्य समाज के लिए बेहतर शिक्षा जरूरी – विधायक
इंद्रेश तिवारी / अभिषेक शुक्ला
खुनुबां। विकास खंड शोहरतगढ़ अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुनुवां के पुनर्निमाण भवन का शिलान्यास रविवार को शोहरतगढ़ विधायक ने भूमि पूजन कर किंया। निर्माणाधीन भवन में चार कमरा एक कार्यालय व एक बरामदा बनेगा। जिसकी कुल लागत लगभग 21 लाख रुपये होगी । इस दौरान विधायक ने कहां कि बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है।
वहीं विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम पिकौरा में 24 लाख 26 हजार की लागत से पिकौरा में स्थापित हो रहे अन्त्येष्टि स्थल के भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक ने पूजा-पाठ किया तथा नींव की पहली ईंट भी रखी । इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा फूल-माला पहनाकर विधायक का स्वागत-सम्मान किया । विधायक ने इस महत्वपूर्ण निर्माण हेतु सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।