निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक का भाग्य मत पेटीका मे कैद

लगभग 51प्रतिश्त् मत पड़े बी जे पी और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर

जाकिर खान

सिद्घार्थ नगर । सोमवार को निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक लगभग दो दर्जन प्रताशियों के भाग्य मत पेटीका मे कैद हो गये । मतदान साम तक चुट फुट 51 प्रतिश्त् मत पड़े ।

प्राप्त सूचना के अनुसार् पता चला है कि वर्तमान मे गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक के कुल मतदाताओं की संख्या 3140 रही जबकि मतदान पे नजर डाले तो मतदान साम तक चुट फुट 51प्रतिश्त् मत पड़तेपड़ते मतदान सिमट गया ।

इसी तरह् प्रताशियों के फहरिस्त् पर गौर करे तो दो दर्जन रहे । लेकिन मुख्य लड़ाइ केवल दो प्रमुख पार्टियों सपा और भाजपा मे दिखी । यही नही मतदान स्थलो पर इन्ही दो पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे । बाकी किसी पार्टी का कोई भी नही दिखा ।

गोरखपुर – फैजाबाद स्नातक निर्वाचन खंड के बढ़नी ब्लॉक मतदान केंद्र पर 456 मतदाताओ में से कुल 214 जागरूक स्नातक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया , इस दौरान मतदान केंद्र पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद रही। गोरखपुर – फैजाबाद स्नातक एमएलसी के निर्वाचन प्रक्रिया मे बढ़नी ब्लॉक मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी संगीता यादव व मतदान अधिकारी प्रथम रामू प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि कुल 456 मतदाताओं में से क्षेत्र के 175 पुरुष तथा 39 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ जयराम और थानाध्यक्ष ढेबरुआ छत्रपाल सिंह , उपनिरीक्षक अजीत यादव व उपनिरीक्षक रामगति के साथ मय फोर्स मौके पर मौजूद रहे।

विदित हो की समाज वादी पार्टी से प्रत्याशी करुणा कान्त मौर्य और भाजपा से देवेंद्र प्रताप सिंह के बीच सीधी टककर हो सकती है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post