एस एस बी ने 8 बोरी यूरिया के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वी वाहिनी के सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 550(45) के पास से एक व्यक्ति, दो साइकिलो व 08 बोरी यूरिया अवैध रूप से भारत से नेपाल तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान विंदा राम उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र कल्लू निवासी माधव नगर बर्डपुर नम्बर 6, थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है।

जब्त किए गए यूरिया के साथ तस्कर को एसएसबी द्वारा सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु है सुपुर्द कर दिया गया ।
जब्ती के दौरान सीमा चौकी अलीगढ़वा की पार्टी में मुख्य आरक्षी देवांशु कुमार, आरक्षी सुभाष कुमार, संजय कुमार राय शामिल रहे ।

कार्यवाहक कमान्डेंट शक्ति सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l

Open chat
Join Kapil Vastu Post