अंडर – 17 कांस्य पदक विजेता रिया श्रीवास्तव का इंडियन वालीबॉल चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में चयन
Ozair Khan
बढ़नी कस्बा स्थित बॉलीवॉल खिलाड़ी रिया श्रीवास्तव को तगड़े प्रतिस्पर्धा और प्रशिक्षण के बाद उन्हें भारतीय बॉलीवॉल चैंपियनशिप के चुन लिया गया है रिया उत्तर प्रदेश की तरफ से इस चैंपियनशिप में भाग लेंगी।
सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी की निवासी और अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी कुमारी रिया श्रीवास्तव का चयन उत्तर प्रदेश सीनियर महिला टीम में चयन हुआ है। वह दो से नौ फरवरी तक गोहाटी असम में भारतीय वॉलीबाल चौंपियनशिप में. प्रतिभाग करेगी |
रिया की इस सफलता से परिवार के सदस्यों समेत खेल जगत से जुड़े लोगों सहित जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है खिलाड़ी रिया और परिवार को लगातार बधाई मिल रही है। उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि उपनगर बढ़नी के लोहिया नगर निवासी कुमारी रिया श्रीवास्तव का चयन बीते 16 जनवरी से 29 जनवरी तक बनारस स्टेडियम में गहन प्रशिक्षण के उपरांत अंतिम चयन ट्रायल में हुआ है।
वह 2 से 9 फरवरी तक गोहाटी असम में भारतीय वॉलीबाल चौंपियनशिप में भाग लेगी। बताते चले कि रिया श्रीवास्तव. वर्ष 208 में अंडर-7 भारतीय महिला टीम से थाईलैंड में खेलकर कांस्य पदक दिला चुकी है। खेलों इंडिया, स्कूल, मिनी, सब जूनियर, जूनियर, उत्तर प्रदेश के तरफ से नेशनल चौंपियनशिप में भाग ले चुकी है।
इस नई उपलब्धि पर क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, जिला ओलपिंक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, जिला वॉलीबाल संघ के देवेंद्र पांडेय, अब्दुल मननान, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सोनू गुप्ता, जागृति स्पोर्टिंग क्लब के ओमकार गुप्ता, अजय प्रताप गुप्ता, करम हुसैन इदरीसी, छात्र नेता राजू शाही, सभासद निजाम अहमद, पूर्व प्रेसिडेंट एस पी डी सी खलकुललाह खान , मोहम्मद अकबर, जुग्गीराम राही, विजय कुमार वर्मा, सगीर अहमद आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।